Haryana:नारनौल के गांव अकबरपुर के सूबेदार कश्मीर के बारामुला में शहीद, पेट्रोलिंग करते समय खाई में गिरे - Subedar From Akbarpur Village In Narnaul Martyred In Baramulla After Falling Into Ditch While On Patrol
विस्तार Follow Us
नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव अकबरपुर के जवान की कश्मीर के जिला बारामुला में ड्यूटी के दौरान पहाड़ी से गिरने से सूबेदार की मौत हो गई। वे आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव अकबरपुर में लाया जाएगा, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की विशेष आतंकवाद विरोधी इकाई राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात अकबरपुर निवासी सूबेदार हीरालाल नौ जनवरी को शहीद हो गए थे। वह अपने साथियों के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में गिर गए। खाई में गिरने से गंभीर रूप से वह घायल हो गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान और भावभीनी विदाई के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि अकबरपुर निवासी हीरालाल का जन्म 27 अप्रैल 1981 को हुआ था। इसके बाद 30 जनवरी 2000 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वें 23 मई 2023 को सूबेदार के पद पर पदोन्नत हुए। सूबेदार हीरालाल के 88 वर्षीय पिता गांव में रहते हैं। वहीं उनके एक बेटा व बेटी है।